JNU में 3000 कंडोम का सबूत देंगे MLA आहूजा!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2016 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने दावा किया था कि जेएनयू में हर रोज 3000 कंडोम मिलते है, जिस पर काफी बवाल मचा था। अब अपने इस दावे पर उन्होंने कहा है कि वे अपने इस बात को साबित करने के लिए जल्दी ही सबूत सामने लेकर आएंगे। 

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, आहूजा ने कहा- मैं उन नेताओं में से हूं जो अपनी बात पर कायम रहते हैं, ना कि दूसरे नेताओं की तरह जो अपने बयानों से मुकर जाते हैं, लेकिन मैं इस मामले पर एक लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और इसके लिए सि‍लसिलेवार तरीके से गवाह और सबूत पेश करूंगा। 

बता दें कि आहूजा ने 22 फरवरी को अलवर में एक रैली में कहा था, जेएनयू में रोजाना शराब की 4000 बोतलें, सिगरेट के 10 हजार फिल्टर, बीड़ी के 4000 टुकड़े, हड्डियों के छोटे-बड़े 50 हजार टुकड़े, चिप्स के 2000 रैपर्स और 3000 इस्तेमाल किए गए कंडोम मिलते हैं। जब बीजेपी विधायक से पूछा गया कि वो ये आंकड़े कहां से लाए तो उन्होंने कहा कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी बात सामने लाऊंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News