2024 के आम चुनाव के लिए 66 मुस्लिम बहुल सीटों के लिए भाजपा ने बनाया ‘खास प्लान’

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 01:19 PM (IST)

जालंधर (पाहवा): 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के लिए जहां भाजपा अपनी ताकत झोंक रही है, वहीं पार्टी के अन्य मोर्चे भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे। वैसे अभी तक पार्टी इस स्ट्रैटजी को देखते यही बात सामने आ रही है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा मुस्लिम वोट बैंक पर भी फोकस कर रही है। भाजपा की तरफ से गठित अल्पसंख्यक मोर्चा ने 66 लोकसभा सीटों पर टीमों का गठन कर दिया है।

इन टीमों का काम इन लोकसभा सीटों पर सूफी सम्मेलन करवाना मुख्य कार्य होगा। इसके अलावा पार्टी उन मुस्लिम महिलाओं के साथ संपर्क साधेगी जो मोदी सरकार की तरफ से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं में लाभ ले रही हैं। इसके अलावा पार्टी की अल्पसंख्यक टीमें डाक्टर, इंजीनियर तथा अन्य प्रोफैशनल लोगों से संपर्क कर रही हैं, जो पार्टी में आना चाहते हैं। पार्टी उन लोगों के संपर्क में भी है जो भाजपा में तो शामिल नहीं होना चाहते लेकिन वह मोदी सरकार के कार्यों से खुश हैं। ऐसे लोगों को पार्टी द्वारा ‘मोदी मित्र’ प्रमाण पत्र दिए जाने की योजना है।

भाजपा में चर्चा है कि जिन 66 सीटों पर अल्पसंख्यक बहुल लोग रहते हैं तथा जिन्हें चिन्हित किया गया है, उन सीटों पर मुस्लिम वर्ग के लोगों को टिकट दिया जा सकता है। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दकी ने उम्मीद जताई है कि पार्टी इस बार मुस्लिम वर्ग को पहले से ज्यादा टिकटें देगी। जिन 66 सीटों को पार्टी ने चिन्हित किया है, उनमें से 13-13 सीटें उत्तर प्रदेश तथा वैस्ट बंगाल में हैं। इसके अलावा 6-6 सीटें केरल व असम, 5 सीटें जम्मू-कश्मीर, 4 बिहार, 3 मध्य प्रदेश, 2-2 तेलंगाना, हरियाणा, दिल्ली, गोवा तथा एक-एक महाराष्ट्र व लक्ष्यदीप से हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News