भाजपा ने गंवा दिए NDA के दो शेर, अब कुछ नहीं बचा उनके पास: शिवसेना
punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 11:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने एक बार फिर किसानों के हितों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने पर शिरोमणि अकाली दल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। शिवसेना का कहना है कि भाजपा ने NDA के दो शेरों को गंवा दिया है, इस तथ्य को वो कैसे इनकार कर सकते हैं। पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन कारणों से एनडीए की स्थापना हुई, वे कारण ही मोदी के बवंडर में नष्ट हो गए।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में हाल ही में एनडीए छोड़ने वाले अकाली दल के बारे में लेख लिखा है, जिसमें कहा गया कि पंजाब के अकाली दल ने भी एनडीए अर्थात राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ दिया है। उनका भाजपा के साथ एक लंबा जुड़ाव था, लेकिन अब वो छूट गया है। अकाली दल के सर्वेसर्वा प्रकाश सिंह बादल की बहू पहले ही किसानों के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुकी हैं. ‘चलो अच्छा हुआ पीछा छूटा’ की तर्ज पर अकाली दल का इस्तीफा स्वीकारा गया।
सामना में लिखा कि अकाली दल को लगा था कि उनसे कहा जायेगा कि विचलित ना हो, ऐसा कदम न उठाएं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पार्टी ने कहा कि केंद्र सरकार की सत्ता हाथ में है तो कुछ भी असंभव नहीं है, लेकिन सत्ता का ‘किला’ भले जीत लिया हो पर वे NDA के दो शेरों को गंवा चुके हैं, इस तथ्य से कैसे इनकार किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक पुराने, सच्चे सहयोगी के छोड़ने पे आंसू की एक बूंद तक नहीं बहाई। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो मुख्य स्तंभों के बाहर जाने से क्या वास्तव में कोई एनडीए बचा है। यह सवाल बना हुआ है।
दरअसल शिअद ने शनिवार रात को राजग से अपने संबंध तोड़ने की घोषणा की। वह हाल के वर्षों में भाजपा की अगुवाई वाले राजग से अलग होने वाली तीसरी बड़ी पार्टी है। इससे पहले शिवसेना और तेदेपा भी राजग से अलग हो चुकी हैं। गत वर्ष शिवसेना ने महाराष्ट्र में सत्ता साझेदारी के मुद्दे पर भाजपा से टकराव के बाद राजग को अलविदा कह दिया था। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता रावत ने ट्वीट कर कहा था कि शिवसेना किसानों के हित में राजग से अपने रिश्ते तोड़ने के अकाली दल के फैसले की सराहना करती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध: विदेश कार्यालय

मंत्रालयिक संवर्ग में पदोन्नति के बेहतर अवसर के लिए सृजित होंगे 8400 पद

अमेरिका ने पांच समूहों को आतंकी संगठनों की सूची से बाहर किया, अलकायदा बरकरार

सिमडेगाः 2017 में हुए दोहरे हत्यकांड में अदालत ने 4 दोषियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा