गुजरात दंगों के समय भी मोदी के साथ थी शिवसेना,BJP ने अब वो समर्थन खो दिया: उद्धव

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 09:12 AM (IST)

मुंबई: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि आगामी चुनावी लड़ाई ‘‘दोस्ताना मुकाबला’’ नहीं होगा और भाजपा ने एक एेसा ‘‘कट्टर समर्थक’’ खो दिया है जिसने गुजरात दंगों के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था। उन्होंने यहां अपनी पहली बीएमसी चुनावी रैली में कहा, ‘‘भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह एक दोस्ताना मुकाबला है जबकि राज्य के नेताओं ने इसे ‘‘कौरवों’’ और ‘‘पांडवों’’ के बीच का ‘महाभारत’ बताया है।

मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि अब यह दोस्ताना मुकाबाला नहीं है। आपने अपना एक एेसा कट्टर समर्थक खो दिया है जिसने हमेशा आपका समर्थन किया है। उस समर्थक ने गुजरात दंगों के बाद मोदी का भी समर्थन किया था जबकि उस समय हर कोई उनके खिलाफ था।’’ अमित शाह ने पिछले रविवार को कहा था कि शिवसेना के साथ कोई मतभेद नहीं है और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि महाराष्ट्र निकाय चुनावों को स्वतंत्र रूप से लड़ने का इसका फैसला गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News