BJP के 60% सांसदों के खिलाफ नेगेटिव फीडबैक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): भाजपा के 60 फीसदी लोकसभा सांसद को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। पार्टी हाईकमान ने इसका फीडबैक जुटाना शुरू कर दिया है। हो सकता है कि इन सांसदों में से कुछ का विकेट डाउन भी हो। पार्टी को अपने अंदरूनी तंत्र से विभिन्न स्तरों पर मिल रहे फीडबैक में यह स्थिति सामने आई है। इनमें से कुछ को तो बदला जा सकता है, लेकिन कई मंत्री व बड़े कद वाले नेता भी शामिल हैं, जिनके टिकट काट पाना संभव नहीं है। बता दें, पीएम मोदी अपनी एप्प के माध्यम से भी एक सर्वे करा रहे हैं जिसमें जनप्रतिनिधियों के बारे में राय ली जा रही है। दिल्ली में दो दिन पहले हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश के हर लोकसभा क्षेत्र के चुनिंदा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। 

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार, इस दौरान उनके क्षेत्रों के पार्टी सांसदों को लेकर भी उनकी राय जानने की कोशिश की गई। पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र के सोशल मीडिया प्रभारियों, मीडिया प्रभारियों, विभिन्न मोर्चों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। इन बैठकों का एजेंडा तो चुनावी तैयारियों का था लेकिन इनमें सांसदों को लेकर राय भी सामने आईं। बिहार और यूपी के कार्यकर्ताओं ने तो कुछ मंत्रियों के भी नाम लिए और कहा कि इनको अगर दोबारा टिकट दिया गया तो मुश्किल होगी। 

PunjabKesari
 

संगठन से जुड़े एक प्रमुख नेता ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अपेक्षाएं ज्यादा होती है और ऐसे में नाराजगी होती ही है। जिन क्षेत्रों से हर स्तर पर नकारात्मक रिपोर्ट मिल रही है, वहां पर उम्मीदवार बदलने पर विचार किया जाएगा। वैसे भी हर चुनाव में लगभग 20 फीसदी चेहरे बदले ही जाते हैं। सूत्रों के अनुसार कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक में कई प्रमुख नेताओं के खिलाफ माहौल होने से पार्टी सतर्क हो गई है। इसकी एक वजह हाल के विधानसभा चुनाव रहे हैं। जहां पर कई सीटों पर नकारात्मक माहौल होने के बाद भी टिकट नहीं काटे गए। इससे पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

नमो एप का सर्वे बढ़ा रहा भाजपा सांसदों की घबराहट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक नमो एैप द्वारा किए जा रहे सर्वे से एक ओर जहां पार्टी को मदद मिलने की संभावना है, वहीं सांसदों को डर सता रहा है कि कहीं क्षेत्रीय लोग उनकी बुराई न कर दें और उनका टिकट भी कट जाए। इसको लेकर पार्टी के कुछ सांसदों में घबराहट भी देखी जा रही है। इस सर्वे में प्रधानमंत्री मोदी की दिलचस्पी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने खुद अपने फेसबुक अकाउंट पर इससे संबंधित एक वीडियो साझा करके लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News