'माताओं-बहनों का आर्थिक बोझ कम होगा', LPG सिलेंडर के दाम घटाने पर बीजेपी नेताओं ने पीएम का जताया आभार

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट दिए जाने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना की और कहा कि इससे लाखों परिवारों का आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार सुबह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट देने की घोषणा करते हुए ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
PunjabKesari
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने नारी-शक्ति को एक और सौगात दी है। उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज मोदी जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की छूट देने की घोषणा की है। महिलाओं के जीवन को सरल बनाने हेतु पूरे मनोयोग से प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री जी के इस उल्लेखनीय निर्णय का मैं अभिनंदन करता हूं।''
PunjabKesari
नड्डा ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया और कहा इससे माताओं-बहनों के आर्थिक बोझ को कम करने के साथ-साथ उन्हें उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन प्रदान करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को सम्मान प्रदान करने के उद्देश्य को समर्पित इस महत्वपूर्ण पहल के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।''
PunjabKesari
निर्णय स्वागत योग्य है
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फैसले को ‘संवेदनशील' करार दिया और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की छूट का निर्णय स्वागत योग्य है। ‘धुआं-मुक्त रसोई' बनाने की कड़ी में, इस फैसले से देश की नारीशक्ति एवं उनके परिवार के सदस्यों को वित्तीय लाभ होगा एवं उनका जीवन आसान बनेगा।''
PunjabKesari
मातृशक्ति को बड़ा उपहार दिया
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश की मातृशक्ति को प्रधानमंत्री ने एक बड़ा उपहार दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस जन-हितैषी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन। इस निर्णय से उपभोक्ताओं को रसोई गैस और भी किफ़ायती दामों में उपलब्ध होगा और एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। यह लाखों परिवारों का जीवन सुगम और खुशहाल बनाने के साथ-साथ देश की नारी शक्ति को और सशक्त करने वाला है।'' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News