BJP नेता को थाने में बुरी तरह से पीटा गया, 4 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूंसी थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मनोज पासी को थाने में बुरी तरह पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सिटी के डीसीपी अभिषेक भारती ने तीन दरोगा और एक कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि मनोज पासी ने अपने छोटे भाई द्वारा खरीदी गई एक ज़मीन पर चारदीवारी बनाने के दौरान काम रुकवाने के लिए झूंसी थाने में एक फर्जी आवेदन दिए जाने का आरोप लगाया था। 13 जनवरी को एक आवेदन दिया गया था, जिसके कारण उनके काम में रुकावट आई। मनोज पासी के मुताबिक, जब वह 15 जनवरी को थाने गए और पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जानकारी मांगी, तो वहां मौजूद थाने के इंस्पेक्टर उपेंद्र प्रताप सिंह, तीन दरोगा और एक कॉन्स्टेबल ने उन्हें बुरी तरह पीटा।
 

थानाध्यक्ष ने उन्हें अपशब्द भी कहे
बीजेपी नेता ने कहा कि इस घटना से पहले थानाध्यक्ष ने उन्हें अपशब्द भी कहे थे। जब वह थाने में बैठकर विरोध कर रहे थे, तो पुलिसकर्मियों ने उनका अपमान करते हुए मारपीट की। इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भी सवाल उठाए हैं।

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "क्या केवल इसलिए एक व्यक्ति को पीटा गया क्योंकि उसका नाम मनोज पासी है?" कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी इस घटना की निंदा की और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए। डीसीपी अभिषेक भारती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News