'एक औरत होकर इतनी घटिया सोच...'भाजपा नेत्री ने शेयर की एक्ट्रेस का हाथ पकड़े राहुल गांधी की फोटो, हुईं ट्रोल

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा काफी सुर्खियों में है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कर्नाटक भाजपा नेता प्रीति गांधी ट्रोल हो रही हैं। दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे अभिनेत्री पूनम कौर का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रीति गांधी ने तंज कसते हुए लिखा कि, अपने परदादा के पदचिह्नों पर चलते हुए। उनकी इस पोस्ट के बाद कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई नेताओं ने उन पर निशाना साधा।

PunjabKesari

सोशल मीडिया यूजर्स ने भी भाजपा नेता प्रीति गांधी को खूब खरी-खोटी सुनाई। खुद पूनम कौर ने भी इस तस्वीर को लेकर उन्हें करारा जवाब दिया। पूनम कौर ने लिका कि मैं गिरने वाली थी तभी राहुल गांधी ने मुझे बचा लिया। बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा' सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा का तेलंगाना चरण आरंभ करने से पहले राहुल ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की थी। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News