नीतीश कुमार की महिला के साथ अजीब हरकत, हाथ पकड़ा और अपनी ओर खींचा... वायरल हो गया video
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 07:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हाल ही में पटना में सहकारिता विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक व्यवहार चर्चा का विषय बन गया और इस बार उनकी यह अजीब हरकत ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान, नीतीश कुमार ने मंच पर एक महिला का हाथ पकड़ा और उसे अपनी ओर खींच लिया, जो कैमरे में कैद हो गया। इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने उन्हें निशाने पर लिया, और इसे महिला सम्मान के प्रति अपमानजनक करार दिया।
जब मंच पर एक महिला को पुरस्कार दिया जा रहा था, तब नीतीश कुमार ने महिला का हाथ पकड़ा और फिर उसे अपनी ओर खींच लिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई, और मंच पर मौजूद गृह मंत्री अमित शाह ने इसे देखा। बाद में, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को महिला से अलग किया।
कुर्सी कुमार @NitishKumar जी कि हालत बेहद दयनीय है, चौधरी जी ने रोकने की कोशिश लेकिन असफल रहे, इस पूरे घटनाक्रम के गवाह बने देश के गृहमंत्री अमित शाह जी।#NitishKumar #नीतीशकुमार pic.twitter.com/w9AboEa7Gv
— Dr. Teena Karamveer (@Teenakaramveer) March 30, 2025
इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे महिला समाज का अपमान करार दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का यह व्यवहार दर्शाता है कि अब उनका शरीर उनके दिमागी नियंत्रण से बाहर हो गया है।
यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं। इससे पहले भी राष्ट्रगान के दौरान उनके व्यवहार को लेकर आलोचनाएं की गई थीं।