राहुल गांधी को धमकी देने के आरोपी भाजपा नेता ने खुद को अहिंसावादी बताया
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल में एक टेलीविजन चैनल पर चर्चा के दौरान जान से मारने की धमकी देने के आरोपी भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन ने बुधवार को आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह एक अहिंसावादी व्यक्ति हैं और उन्होंने कभी किसी को धमकी नहीं दी। महादेवन ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह एक शिक्षक और ‘‘अहिंसक व्यक्ति हैं जिसने कभी भड़काऊ बयान नहीं दिए या जान से मारने की धमकी नहीं दी।''
उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणियों को चैनल ने उन्हें बदनाम करने और उनके राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने के ‘‘एजेंडे'' के तहत ‘‘तोड़-मरोड़कर'' पेश किया। महादेवन को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया और बाद में अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस ने उनकी ‘‘तलाश'' की और उन्हें ढूंढने के बहाने उनके घर में घुसकर उनके परिवार को धमकाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी रही।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल अपना रुख स्पष्ट करने और सच्चाई बताने के लिए बोल रहा हूं।'' इस बीच, विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने भाजपा नेता के खिलाफ ‘‘देरी से कार्रवाई'' के लिए सत्तारूढ़ माकपा की आलोचना जारी रखी, जबकि वाम दल ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष फिजूल के मुद्दे उठा रहा है क्योंकि उसके पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। इस बीच, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी महादेवन की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी राजनीति विकास की है, व्यक्तिगत बैर की नहीं।''
दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई विचारधारा और विकास की है। हम काम करने की राजनीति करते हैं। हमारा किसी के खिलाफ व्यक्तिगत बैर की राजनीति करने का कोई इरादा नहीं है।" महादेवन ने बांग्लादेश और नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों पर 26 सितंबर को एक पैनल चर्चा के दौरान कथित तौर पर कहा था कि भारत में ऐसे विरोध प्रदर्शन संभव नहीं हैं क्योंकि यहां के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हैं। उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा था कि अगर राहुल गांधी की भी ऐसी ही आकांक्षाएं हैं, तो ‘‘उनके सीने में गोली मार दी जाएगी।''