राजनीतिक फायदे के लिए CBI का दुरुपयोग कर रही है BJP : ममता बनर्जी

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 07:08 PM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को भाजपा पर सीबीआई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक फायदे के लिये बार-बार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है और उसे सरकार की हां में हां मिलाने वाली एजेंसी बना दिया गया है।

ममता ने यह बयान गुरुवार को उच्च अधिकार प्राप्त समिति द्वारा अलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के संदर्भ में दिया है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, भाजपा सीबीआई और आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) जैसे संस्थानों को बर्बाद कर रही है। अलोक वर्मा ने दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षा का महानिदेशक बनने से इनकार करते हुए शुक्रवार को नौकरी से इस्तीफा दे दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News