Bengal: 'संदेशखाली में जो कुछ हुआ, उससे देश शर्मसार है', ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला रैली को संबोधित करने बारासात पहुंचे। इस दौरान उनका अभिनंदन किया गया। पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'भारत माता की जय', 'जय मां काली' और 'जय मां दुर्गा' के जयकारे के साथ की। पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले को लेकर ममता सरकार को जमकर घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ, उससे देश शर्मसार हुआ है। 

टीएमसी नेताओं ने महिलाओं पर अत्याचार किया 
उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली में पीएम मोदी ने कहा, "टीएमसी के शासन के तहत, इस भूमि की महिलाओं पर अत्याचार किया गया है। संदेशखाली में जो कुछ भी हुआ है उससे देश शर्मसार हुआ है। लेकिन टीएमसी सरकार को आपके मुद्दों की परवाह नहीं है। टीएमसी बंगाल की जनता के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार को हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। टीएमसी नेताओं ने राज्य की महिलाओं पर अत्याचार किया है। टीएमसी को अपने नेता पर पूरा भरोसा है लेकिन पश्चिम बंगाल की महिलाओं में नहीं।"

पीएम मोदी ने कहा, "टीएमसी सरकार कभी भी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है जबकि भाजपा सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के लिए आजीवन कारावास की सजा देने का फैसला किया है। महिलाओं की शिकायतों के आसान पंजीकरण के लिए हम 'महिला हेल्पलाइन' की व्यवस्था की है, लेकिन टीएमसी सरकार इसे पश्चिम बंगाल में संचालित नहीं होने दे रही है। यह टीएमसी सरकार कभी भी महिलाओं के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकती।"
PunjabKesari
'बीजेपी नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा'
उन्होंने कहा, "ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है।" प्रधानमंत्री ने कहा, "9 जनवरी को भाजपा ने देश में 'नारीशक्ति वंदन अभियान' शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया। आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है।" पीएम ने कहा, "मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है। इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है।'
PunjabKesari
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना सरकार की प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा, "यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था। वहां मैंने भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है। देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है।" उन्होंने कहा, "आज कोलकाता की मेट्रो इस बात की भी गवाह है कि भाजपा सरकार कितनी तेजी से काम करती है। 2014 से पहले के 40 वर्षों में कोलकाता मेट्रो का सिर्फ 28 किमी रूट बना था। जबकि भाजपा सरकार के बीते 10 साल में कोलकाता मेट्रो का 31 किमी और विस्तार हो चुका है।'

 

इंडी गठबंधन पर साधा निशाना 
PM मोदी ने कहा, " मेरे देश की बहनें... यही तो मोदी का परिवार हैं। मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इसी परिवार के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई कष्ट होता है - तो यही माताएं-बहनें-बेटियां कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं।" प्रधानमंत्री ने कहा, "केंद्र में एनडीए की सरकार की वापसी देख अब इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गए है इसलिए अब वे मोदी को गालियां देना शुरू कर दिया है। वे आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मेरा खुद का परिवार नहीं है इसलिए मैं 'परिवारवाद' के खिलाफ बात कर रहा हूं। ये लोग मेरे परिवार के बारे में जानना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि ये 'परिवारवादी' हमारी सभा के साक्षी बनें और समझें कि यहां मौजूद सभी लोग मेरा परिवार है।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News