''भाजपा वाशिंग मशीन है, उसमें शामिल होते ही सीबीआई और ईडी के मामले समाप्त हो जाएंगे'', AAP सांसद राघव चड्ढा ने केंद्र को घेरा

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 07:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष को खत्म करना चाहती है और भारत को निरंकुश राज्य में बदलना चाहती है। गौरतलब है कि आप के दो वरिष्ठ नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन को केन्द्रीय एजेंसियों ने अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है।

संवाददाता सम्मेलन में आप के राज्यसभा सदस्य व राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दावा किया कि सिसोदिया को जमानत मिलने वाली थी लेकिन सीबीआई ने जानबूझकर उनके वकील को अदालत में पेश नहीं होने दिया और इस कारण सुनवाई की अगली तारीख तय हुई। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस बीच ईडी ने भी उसी मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार करने और उन्हीं साक्ष्यों के आधार पर वही सवाल करने का मन बना लिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह कानून के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण है। जांच एजेंसियां कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर रही हैं।''

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को 2021-22 के लिए दिल्ली की अबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने (इस नीति को अब रद्द कर दिया गया है) में कथित रूप से हुए भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। सीबीआई की विशेष अदालत में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई होने से एक दिन पहले नौ मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में सिसोदिया को 17 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया।

वहीं, ईडी ने धन शोधन के एक मामले में जैन को पिछले साल मई में गिरफ्तार किया था। आप के दोनों नेता फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। वहीं, चड्ढा ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2014 से अभी तक सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए 95 प्रतिशत मामले विपक्षी दलों के खिलाफ हैं।

आंकड़े साझा करते हुए आप सांसद ने कहा, सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ 30 मामले दर्ज किए हैं, जबकि कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ 25, आप नेताओं के खिलाफ चार और बीजद तथा राजद के नेताओं के खिलाफ 10-10 मामले दर्ज किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा का लक्ष्य लोकतंत्र को तानाशाही में बदलना है। विपक्ष को खत्म करने के पीछे का उसका लक्ष्य ‘एक राष्ट्र, एक पार्टी, एक नेता' का है। भाजपा वाशिंग मशीन है, अगर विपक्ष के नेता उसमें शामिल हो जाते हैं तो उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी के मामले समाप्त हो जाएंगे।''

चड्ढा ने कहा कि छापों के दौरान सिसोदिया के बैंक खाते और गांव से बिना लेखा-जोखा वाला एक नया पैसा भी नहीं मिला है, फिर भी वह जेल में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दूसरी ओर, कर्नाटक से जिस भाजपा विधायक के पास से आठ करोड़ रुपये जब्त हुए हैं, उसे अग्रिम जमानत मिल गयी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News