भाजपा ने समुदायों के बीच भेद कभी नहीं किया: आडवाणी

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 09:08 PM (IST)

तिरूवला: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वीरवार को कहा कि समाज के सभी तबकों का सम्मान किया जाना चाहिए और उनकी पार्टी ने जाति या समुदाय के आधार पर कभी भेद नहीं किया है। उन्होंने यहां एक ईसाई कार्यक्रम में कहा, ‘‘...समाज के सभी तबकों का सम्मान किया जाना चाहिए। यही रूख है जो मेरी पार्टी ने अपनाया है और हमारे पूरे कामकाज में हमने समुदायों, तबकों, जातियों और पुरूष - महिला के बीच कोई भेद नहीं किया।’’ उन्होंने यहां मालाबार के मार थोमा सीरियन चर्च के मेट्रोपोलिटन...फिलोपोसी मार चेरीस्टोम की जन्म शताब्दी समारोह में अपने भाषण में कहा कि देश में सभी समुदायों को आगे बढऩा चाहिए और किसी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। 

आडवाणी ने कहा कि मार थोमा चर्च ने आपातकाल के खिलाफ लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाई। यह आतंकवाद के खिलाफ खड़ा रहा। दमन और प्रताडि़त किए गए लोगों का समर्थन किया तथा यह कोई छोटी चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि मलनकारा मारथोमा सीरियाई चर्च समूचे ईसाई जगत में अनोखा सम्मान पाता है और एक अभिन्न राष्ट्रीय दृष्टिकोण रखता है। भाजपा नेता ने कहा कि वह मेट्रोपोलिटन के जीवन के 100 वर्ष पूरे करने को देखकर खुश हैं और उनके पूरे जीवन में अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। 100 वर्ष के हो जाने के बाद भी विचारों में वह युवा हैं और उनकी वाक् शैली बेजोड़ है जो हास्य - विनोद से लैस है। आडवाणी ने श्रोताओं को याद दिलाया कि इस नवंबर वह भी 90 साल के होने जा रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों में राज्य सभा के उप सभापति पीजे कुरियन भी शामिल थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News