रविशंकर प्रसाद बोले- भाजपा कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा के बयानों का समर्थन नहीं करती

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 08:50 PM (IST)

नई दिल्लीः कपिल मिश्रा सहित कुछ नेताओं के विवादास्पद बयानों पर आलोचनाओं के बीच भाजपा ने शुक्रवार को ऐसे बयानों को नामंजूर करते हुए कहा कि संशोधित नागरिकता कानून और दिल्ली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री के बयान को पार्टी का रुख माना जाना चाहिए। 

भाजपा नेता कपिल मिश्रा एवं प्रवेश वर्मा के विवादास्पद बयानों के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गृह मंत्री पहले ही पार्टी का रुख स्पष्ट कर चुके हैं और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कभी भी ऐसे बयानों को उपयुक्त नहीं मानता है। उन्होंने कहा, ‘‘ इन्होंने (पार्टी नेतृत्व) कभी ऐसे बयानों को स्वीकृति नहीं दी।''

प्रसाद ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘ अगर सार्वजनिक तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐसे बयानों को अस्वीकार करते हैं, तब इसका मतलब होता है । और पार्टी अपनी आंतरिक प्रणाली के तहत निश्चित तौर पर स्थिति पर प्रतिक्रिया देती है'' उन्होंने कहा कि पुलिस इन टिप्पणियों को देख रही है और यह मामला अदालत के विचाराधीन है।

गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को मिश्रा एवं वर्मा सहित भाजपा के कुछ नेताओं के खिलाफ कथित नफरत भरे बयान पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और केंद्र से चार सप्ताह में जवाब मांगा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News