Special Holiday: 13 नवंबर का अवकाश घोषित, सरकार ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 09:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान में 2024 के उपचुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने 7 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को अवकाश घोषित किया है।

13 नवंबर को होगा मतदान

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर 2024, बुधवार को मतदान होगा। इन सीटों में शामिल हैं:

  • 27 – झुंझुनूं (जिला झुंझुनूं)
  • 67 – रामगढ़ (जिला अलवर)
  • 88 – दौसा (जिला दौसा)
  • 97 – देवली उनियारा (जिला टोंक)
  • 110 – खींवसर (जिला नागौर)
  • 156 – सलूम्बर (अ.ज.जा.) (जिला उदयपुर)
  • 161 – चौरासी (जिला डूंगरपुर)

PunjabKesari

मतदान के दिन अवकाश की घोषणा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने 13 नवंबर 2024 को इन सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित किया है ताकि मतदाता मतदान में भाग ले सकें। यह अवकाश परक्राम्य लिखत अधिनियम (Negotiable Instruments Act), 1881 की धारा 25 के तहत होगा। संबंधित जिलों के सभी कार्यालयों में इस दिन अवकाश रहेगा, जिससे वहां के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

राज्य सरकार ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News