भाजपा रविवार को जारी कर सकती है अपना चुनावी ‘संकल्प पत्र’

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणपत्र आठ अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मौजूदगी में जारी कर सकती है। पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भाजपा द्वारा अपना घोषणपत्र लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले जारी किये जाने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के ‘‘संकल्प पत्र’’ जारी होने के समय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौजूद रहने की संभावना है। भाजपा के 20 सदस्यीय संकल्प पत्र समिति का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह कर रहे हैं।

इस समिति में वित्त मंत्री अरूण जेटली समेत अन्य नेता शामिल हैं। संकल्प पत्र के लिये गठित पार्टी की सभी उपसमितियों ने अपनी रिपोर्ट सिंह को सौंप दी है। पार्टी ने सुझाव बक्से सहित 300 वीडियो रथों के जरिये देशभर से लोगों से अपने संकल्प पत्र के लिए सुझाव मंगवाये थे। इसके अलावा ई मेल से भी सुझाव प्राप्त किये गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News