ओडिशा उपचुनाव नतीजा: मोदी केा मिली करारी हार, 42 हजार वोटों से जीती BJD

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीजेडी की तरफ से रीता साहू तो वहीं बीजेपी की तरफ से अशोक पनीगढ़ी बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी। हालांकि अब ओडिशा के बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की नताजों की घोषणा हो चुकी है।​ जिसके अनुसार 21 चरणों की मतगणना में बीजेडी की उम्मीदवार रीता साहू ने 1,02,871 वोटों से जीत हांसिल कर ली है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के अशोक पनीगढ़ी के पाले में केवल 60,039 वोट ही आए पाए, इधर कांग्रेस भी 10,274 वोटों में ही सिमट कर रह गई। इसका बीजेडी ने बीजेपी और कांग्रेस को पछाड़कर 41, 933 वोटो से जीत हांसिल की है। शुरुआत से ही पहले नंबर पर रही बीजेडी ने 20वें राउंड तक पहले नंबर की जगह बरकरार रखी। वहीं बीजेपी दूरसे नंबर पर रही, इधर कांग्रेस भी तीसरे नंबर से ऊपर नहीं उठ पाई।
PunjabKesari
हर राउंड में पीछे रही बीजेपी कांग्रेस
दसवें राउंड के बाद बीजेडी 21 हजार वोटों की बढ़ोतरी के साथ बीजेपी से आगे थी। वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर बनी हुई थी। 8वें राउंड के बाद बीजेडी की उम्मीदवार रीता साहू 45,044 वोटों के साथ आगे चल रही थी वहीं बीजेपी के पाले में 25,989 वोट थे तो वहीं कांग्रेस के पाले में कुल 2,263 वोट आ पाए थे। उपचुनाव के नतीजे बुधवार दोपहर को 3 बजे घोषित हुए। बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए 24 फरवरी को वोट डाले गए थे जिसमें 72 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। बीजेडी की तरफ से रीता साहू को तो वहीं बीजेपी की तरफ से अशोक पाणिग्रही और कांग्रेस की तरफ से प्रणय साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। एक तरफ जहा बीजेपी औ बीजेडी के बीच इस उपचुनाव में कड़ी टक्कर मानी जा रही है, तो वहीं सत्ताधारी बीजेडी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News