Maharashtra Election : EC ने विनोद तावड़े के खिलाफ नोट के बदले वोट के आरोप में दर्ज की FIR

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 04:00 PM (IST)

महाराष्ट्र : चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र भाजपा के नेता विनोद तावड़े के खिलाफ नोट के बदले वोट के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले में तावड़े पर आरोप है कि उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए मतदाताओं को पैसे देने का प्रयास किया। चुनाव आयोग की यह कार्रवाई उस समय हुई जब कई लोगों ने तावड़े के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई थीं, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने चुनावी लाभ प्राप्त करने के लिए मतदाताओं को रिश्वत देने का प्रयास किया।

एफआईआर के बाद, जांच शुरू की गई है और इस मामले में कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं। भाजपा नेता तावड़े ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यह आरोप राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा हैं। चुनाव आयोग ने भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं और मामले की पूरी छानबीन करने की बात कही है। इस घटनाक्रम ने महाराष्ट्र के चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है और यह सवाल उठाए हैं कि क्या राजनीति में इस तरह के भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News