राजस्थान: दौसा में हुई दरिंदगी की घटना को लेकर कांग्रेस पर भड़की बीजेपी, पूछा- अब क्यों चुप हैं प्रियंका गांधी
punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2023 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के दौसा में हुई दरिंदगी की घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर ने चार की एक बच्ची के साथ बलात्कार किया है। इस मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को घेरा है। तरुण चुघ ने प्रियंका गांधी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं।
दौसा में पुलिसकर्मियों द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "यह दुखद और अपमानजनक है...यह वहां कानून व्यवस्था कैसे काम कर रही है इसका सबसे बड़ा उदाहरण है...क्यों" क्या (कांग्रेस महासचिव) प्रियंका गांधी जो 'मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं' कहती हैं, इस मुद्दे पर चुप हैं?'
#WATCH | Delhi: On the alleged rape of a minor girl by police personnel in Dausa, BJP National General Secretary Tarun Chugh says, “It’s saddening and scornful...It is the biggest example of the way law and order is functioning there...Why is (Congress general secretary) Priyanka… pic.twitter.com/GkE3wZmcM9
— ANI (@ANI) November 11, 2023
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है, ''हम इस घटना की निंदा करते हैं और आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए... पांच साल से ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं और लगातार बढ़ती जा रही हैं? जब सरकार और प्रशासन इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज कर देते हैं, तभी अपराधी ऐसे अपराध करने में सफल हो जाते हैं...।"
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘लालसोट में दलित बच्ची के साथ पुलिसकर्मी द्वारा दुष्कर्म की घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। मासूम को न्याय दिलाने के लिए मौके पर पहुंच गया हूं। अशोक गहलोत सरकार के नाकारापन से निरंकुश हुई पुलिस चुनाव जैसे संवेदनशील मौके पर भी ज्यादती करने से बाज नहीं आ रही।'' राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है।