अमित शाह देर रात कानपुर पहुंचे, बंद कमरे में किया विचार विमर्श

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 02:36 PM (IST)

कानपुर: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह कल देर रात अचानक कानपुर पहुंचे और रात में ही उन्होंने शहर के प्रत्याशियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया और सुबह वह अपने चुनावी दौरे पर निकल गए। भाजपा सूत्रों ने बताया कि कल रात इटावा और उन्नाव में अपनी जनसभा समाप्त करने के बाद देर रात शाह अचानक कानपुर आ गए। 

उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या और प्रदेश प्रभारी आेम माथुर भी थे। यहां उन्होंने होटल के बंद कमरे में पार्टी के प्रत्याशियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ लंबी बैठक की जो देर रात तक चली। इस बैठक में कानपुर और आसपास की विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति के बारे में गहन विचार विमर्श हुआ। उन्होंने पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह आज सुबह अपने चुनावी दौरे के लिए यहां से निकल गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News