विदेशी महिला को देख, ललचा गया युवक का मन, डिनर पर बुलाकर कहा- चलोगी? फिर बंद किया कमरे का दरवाज़ा और...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के बीकानेर से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक विदेशी महिला को देखकर युवक का मन ललचा गया और उसने महिला को डिनर का न्यौता दिया जिसके बाद युवक बहाने से होटल में ले गया और कमरे का दरवाजा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित महिला वर्किंग वीजा पर भारत में रह रही है और बीकानेर शहर में किराए के अपार्टमेंट में रहती है। महिला ने पुलिस को बताया कि 2 अगस्त को एक इवेंट मैनेजर उसे डिनर के लिए एक होटल ले गया था। वहां उसने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को तुरंत पकड़ लिया। पुलिस अब होटल और आस-पास के अन्य स्थानों की भी गहनता से जांच कर रही है। पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जा रहा है और उससे भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आदमी को आदमी से हुई मोहब्बत, दोनों के प्यार की शुरुआत थी कुछ खास, फिर रिश्तों में आई ऐसी सौतन, जिसने सब...

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें

यह पहला मौका नहीं है जब राजस्थान में किसी विदेशी महिला के साथ ऐसा घिनौना कृत्य हुआ हो। पिछले कुछ समय में ऐसी कई वारदातें सामने आई हैं:

➤ उदयपुर: एक महीने पहले उदयपुर में एक एड शूट के लिए आई फ्रांस की महिला पर्यटक के साथ रेप का मामला सामने आया था। आरोपी ने उसे पार्टी के बहाने बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया था।

➤ चूरू: करीब 8 महीने पहले चूरू में 13 साल की एक विदेशी नाबालिग से रेप का मामला सामने आया था जिसमें वह गर्भवती हो गई थी।

➤ जयपुर: करीब एक साल पहले एक शादीशुदा वकील ने फेसबुक पर अमेरिका की एक महिला से दोस्ती की थी। उसने खुद को अविवाहित बताकर महिला को भारत बुलाया और जयपुर व अजमेर के होटलों में उसके साथ दुष्कर्म किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News