IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का हमला: बारूदी सुरंग में विस्फोट से एक जवान शहीद, तीन घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक बारूदी सुरंग (IED) में विस्फोट होने से एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की।

कैसे हुआ यह हमला?

यह घटना रविवार (17 अगस्त) को बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान सोमवार की सुबह अचानक बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इस हमले में दिनेश नाग नामक जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: The World's First Train: कहां दौड़ी थी दुनिया की पहली छुक-छुक ट्रेन, कौन सा था पहला स्टेशन? जानें सब कुछ

अधिकारियों ने बताया है कि घायल जवानों की हालत सामान्य और खतरे से बाहर है। उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और अब बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है।

नक्सलियों के खिलाफ लगातार जारी है अभियान

इससे पहले 7 अगस्त को भी बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली थी। उस समय 24 लाख रुपये के इनामी सहित 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। साथ ही मुठभेड़ में एक माओवादी को मार गिराया गया था।

यह भी पढ़ें: Robotic Pregnancy! इस देश की चौंकाने वाली टेक्नोलॉजी! अब रोबोट करेंगे बच्चे पैदा, आर्टिफिशियल गर्भ में पालेगा भ्रूण

नक्सलियों ने पहले भी बीजापुर के मुरडंडा और टीमापुर जैसे इलाकों में आईईडी ब्लास्ट किए हैं जिनमें सीआरपीएफ के जवान घायल हुए थे। इस ताजा घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News