दो लड़कों के इश्क में फंसी शादीशुदा गुड़िया, नए वाले ने कहा- ‘संबंध बनाओ या जान से जाओ’ फिर पहले संग मिलकर...
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 01:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार के बेगूसराय जिले से रिश्तों में उलझे एक खौफनाक हत्याकांड का खुलासा हुआ है जहाँ एक महिला ने अपने पति और पहले प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दावा किया है कि इस वीभत्स हत्याकांड को इसलिए अंजाम दिया गया क्योंकि महिला का दूसरा प्रेमी उस पर शारीरिक संबंध बनाने का लगातार दबाव बना रहा था।
बेगूसराय ज़िले के सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही में रूपेश कुमार की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में रचियाही धोबीटोल निवासी अजय राम की 27 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दो प्रेम संबंधों के बीच फंसी गुड़िया, बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में गुड़िया देवी ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि रूपेश कुमार के साथ उसका प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध था। जब उसके पहले प्रेमी अमरजीत कुमार को इस बात की जानकारी हुई तो उसने इसका कड़ा विरोध किया और गुड़िया को अपना संबंध खत्म करने की धमकी देने लगा लेकिन गुड़िया देवी अमरजीत से अलग नहीं होना चाहती थी।
इसी बीच उसका नया प्रेमी रूपेश कुमार गुड़िया देवी पर लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। इस बात से परेशान होकर गुड़िया देवी ने अपने पहले प्रेमी अमरजीत कुमार के साथ मिलकर रूपेश कुमार को अपने रास्ते से हटाने का फैसला किया।
बगीचे में गला घोंटकर की हत्या
गुड़िया देवी ने पुलिस को बताया कि 27 जून को उसने अपने भतीजे के सहयोग से रूपेश कुमार को अपने घर के पास बुलाया। वहीं रचियाही के एक बगीचे में गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त रस्सी और रूपेश का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
वहीं पुलिस इस मामले में आगे की जाँच कर रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। यह घटना समाज में बिगड़ते रिश्तों और उनके खौफनाक अंजाम की एक और दुखद मिसाल पेश करती है।