बिहार में बनेगा गुरु सर्किट और विशेष केंद्र : नीतीश कुमार

punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2017 - 06:58 PM (IST)

पटना(जोगिंद्र संधू/कुलदीप बेदी) : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व समारोह के दौरान आज गांधी मैदान में विशेष समारोह में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में एक विशेष गुरु सर्किट और गुरु के बाग में एक केंद्र का निर्माण किया जाएगा। नीतीश ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु तेग बहादुर जी और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी जिस-जिस रास्ते से निकले थे और जहां-जहांं उनकी याद में गुरुद्वारा बने हुए हैं उन सबको जोडऩे के लिए विशेष गुरु सर्किट का निर्माण किया जाएगा ताकि बिहार में आने वाले श्रद्धालु सारे घरों के दर्शन कर सकें। गुरुद्वारा गुरु के बाग में जो विशेष केंद्र बनाया जाएगा उसमें एक लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। उन्होने कहा कि गुरु साहिब के प्रति श्रृद्धांजलि प्रगत करने के लिए पुरे जिले में शराबबंदी लागु की गई, जिसका नतीजा यह है कि पुरे बिहार के घर-घर में खुशियां आ गई हैं। 

हाथ जोड़ के मांगी माफी
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार, यहां की जनता और पुरे प्रशासन ने 3 महीनों से प्रकाश पर्व समारोह की तैयारियों के लिए दिन-रात एक कर दिया। सरकार ने कोशिश की है कि श्रद्धालुओं की मन से सेवा की जाए। उन्होंने कहा अगर फिर भी कोई कमी रह गई है तो वो हाथ जोड़कर सभी श्रद्धालुओं से माफी मांगते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News