बिहार सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 01:55 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। बिहार में सिंगल लेन वाले सभी स्टेट हाइवे को अगले तीन सालों के दौरान डबल लेन में बदला जाएगा। मुख्यमंत्री सचिवालय में स्थित वार्तालाप कक्ष में पथ निर्माण विभाग एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश जारी किए गए। मुख्यमंत्री ने 1,320 किलोमीटर सिंगल राजमार्गों को डबल करने के निर्देश दिए। 

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए पुलों का दोबारा निर्माण किए जाने का फैसला लिया गया। सड़कों पर सुरक्षा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। मुख्य सचिव ने बताया कि बैठक में पटना बाइपास के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने विभाग के अधीन 335 तंग ब्रिज को आरसीसी ब्रिज बनाने का निर्णय लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News