Bihar Election: इनकम टैक्स का बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में छापा, लाखों रुपये मिले

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 07:04 PM (IST)

पटनाः बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। इनकम टैक्स की टीम ने गुरुवार को पटना के कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यालय पहुंचे आयकर विभाग के अफसरों ने लाखों रुपये बरामद किए। इस दौरान टीम ने सदाकत आश्रम में नेताओं से पूछताछ की। साथ ही कांग्रेस दफ्तर पर नोटिस जस्पा किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक ये रेड चली, जिसमें रुपये के लेनदेन को लेकर कई नेताओं से पूछताछ की गई है।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस से जुड़े कुछ बिहार मूल के स्थानीय नेता इनकम टैक्स विभाग के राडार पर हैं। इनकम टैक्स की टीम पिछले कुछ दिनों में संदिग्ध लेनदेन के सिलसिले में उनसे पूछताछ करने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार चुनाव के मद्देनजर गलत तरीके से ब्लैक मनी के लेनदेन का आरोप है। साथ ही यह भी पता चल रहा है कि बिहार के कुछ स्थानीय नेताओं और कुछ वहां के स्थानीय लोगों के बीच हुई लाखों-करोड़ों रुपये के लेनदेन के मसले पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पूछताछ करने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News