हसीन दुल्हन बनी हवस की पुजारिन: 'सगे फूफा' से दूरी नहीं हुई बर्दाश्त तो बना लिए शारीरिक संबंध, फिर आई वो रात...

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क। देश में प्यार, शादी और हत्या के ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां एक हसीन दुल्हन हत्यारिन बन गई जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। हाल ही में बिहार के औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। यहां एक नवविवाहिता को   अपने सगे फूफा से दूरी बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने शारीरिक संबंध बना लिए। जिसके बाद फिर उसने अपने ही पति की हत्या अपने सगे फूफा के साथ मिलकर करवा दी। पुलिस के लिए यह भले ही ब्लाइंड केस था लेकिन कॉल डिटेल्स ने सारा राज़ खोल दिया।

शादी के 45 दिन बाद खून का खेल

दरअसल यह घटना औरंगाबाद के पास बड़वान गांव की है। 25 वर्षीय प्रियांशु उर्फ छोटू की शादी कुछ समय पहले गूंजा सिंह से हुई थी। 25 जून को प्रियांशु अपनी बहन से मिलकर ट्रेन से नवीनगर स्टेशन पहुंचा। उसने अपनी पत्नी गूंजा को फोन कर बाइक से किसी को घर भेजने को कहा। घर लौटते समय रास्ते में 2 अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। शुरुआत में पुलिस के लिए यह एक अबूझ पहेली थी कि कातिल कौन है।

फूफा के साथ था अवैध संबंध

पुलिस का शक धीरे-धीरे प्रियांशु की पत्नी गूंजा पर गया। जब पुलिस ने गूंजा का फोन खंगाला और उसकी कॉल डिटेल्स निकालीं तो सारा राज़ खुल गया। पता चला कि गूंजा जिस नंबर पर लगातार बात कर रही थी वह कोई और नहीं बल्कि उसका सगा फूफा जीवन सिंह था। जीवन सिंह ही शूटरों के लगातार संपर्क में था। जी हाँ गूंजा का अपने ही सगे फूफा से अवैध संबंध था। सच सामने आते ही गूंजा, जीवन सिंह और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने सारे अपराध का खुलासा कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: Earthquake Alert: हाई-राइज फ्लैट्स में रहने वाले हो जाएं सावधान! भूकंप के तेज झटके में सबसे पहले गिर सकतीं हैं ये इमारतें

 

गूंजा ने उगला सच: "फूफा से बात न हो तो बेचैन रहती थी"

गूंजा ने पुलिस को बताया कि वह अपने फूफा जीवन सिंह से जब तक बात नहीं करती थी तब तक बेचैन रहती थी। शादी के 45 दिन बाद 24 जून की शाम को हत्या की योजना बनाने से पहले भी गूंजा और फूफा की कई बार मोबाइल पर बात हुई थी।

गूंजा ने ही प्रियांशु को चंदौली में अपनी चचेरी बहन के घर जाने को कहा था। चंदौली से घर लौटने के दौरान भी हत्या की योजना को लेकर गूंजा की फूफा से कई बार बात हुई। योजना के तहत डाल्टेनगंज से आए दो शूटरों ने नबीनगर रेलवे स्टेशन से घर लौटते समय प्रियांशु को गोली मारकर हत्या कर दी।

 

यह भी पढ़ें: Horrific Road Accident: फिल्मी स्टाइल में नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की हुई जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

 

जीवन सिंह के बेटे का चल रहा इलाज, फिर भी किया घिनौना काम

एसपी ने बताया कि जीवन सिंह का बड़ा बेटा हैदराबाद में किडनी का इलाज करा रहा है। जीवन सिंह की पत्नी, बहू और अन्य रिश्तेदार लगातार हैदराबाद आते-जाते रहते हैं। इसके बावजूद जीवन सिंह अपने ही साले की बेटी गूंजा के प्रेम जाल में फँसकर अपने भांजे (यानी गुंजा के पति) की हत्या कराने की साज़िश में शामिल हो गया।

एसपी ने यह भी बताया कि हत्या की इस साजिश में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में पेशेवर तरीके से कार्रवाई की जा रही है ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। यह घटना रिश्तों की पवित्रता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News