नोट बैन के फैसले से हर कोई परेशान: तेजस्वी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 03:03 PM (IST)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पांच सौ एवं हजार रुपए के नोटों को अमान्य करने के मोदी सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए आज कहा कि सरकार के इस निर्णय से देश के किसान और मजदूर सब भूखे हैं। 

यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर लिखा कि खरीब की फसल कोई खरीद नहीं रहा। रबी की बुआई के लिए बीज एवं खाद के पैसे नहीं। किसान,मजदूर सब भूखे है। किसानों का पूरा सीजन खराब।  इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद यादव ने भी नोटबंदी की आलोचना करते हुए इसे नौटंकी करार दिया था और कहा था कि इन हालातों में जनता को भाषण नहीं राशन चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि ऊपर-नीचे, बांए-दांए और ईधर-उधर मत झांकिए, ये बताओ 15 लाख कब आएंगे? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News