सात निश्चय कार्यक्रम से बिहार की तस्वीर बदल जाएगी: नीतीश

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के सर्वांगीण विकास का संकल्प दुहराते हुए आज कहा कि प्रदेश के विकास को केन्द्र में रखकर लिए गए सात निश्चय के पूर्ण होते ही सूबे की तस्वीर बदल जाएगी।  कुमार ने आज यहां निश्चय यात्रा के क्रम में जिले के नेमदारगंज पंचायत के सुपौल गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चय यात्रा का उदेश्य जमीनी सच्चाई से अवगत होना है। नई चीजों को लागू करने में जो कठिनाई आती है उसकी जानकारी यात्रा से मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सात निश्चय कार्यक्रम तय किये गये हैं, जिसका क्रियान्वयन भी प्रारंभ कर दिया गया है। इन निश्चयों के पूरी तरह से लागू होने पर बिहार की तस्वीर बदल जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धारित सात निश्चय कार्यक्रम के तहत महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 35 फीसदी आरक्षण देकर पहला निश्चय को पूरा कर दिया गया है जबकि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और पढ़ाई के लिए कार्यक्रम लागू करने के साथ ही शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। सात निश्चत के तहत राज्य में जितने भी संस्थान खोले जाने हैं उसके लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। इन निश्चयों में चार ऐसे निश्चय है जो सभी के लिए है। हर घर नल का जल, हर घर में शौचालय, हर घर में बिजली का कनेक्शन और हर घर में पक्की गली और नाली का निर्माण का लक्ष्य है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News