उंगली काटने वाले बयान से पलटे नित्यानंद, फिर मांगी माफी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 06:12 PM (IST)

पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सदस्य नित्यानंद राय ने आज अपने विवादास्पद बयान के लिए माफी मांग ली और कहा कि उन्होंने मुहावरे का प्रयोग किया था,जिसे लोगों ने गलत रूप में लिया।

राय ने यहां अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि,मैंने हाथ काटने वाली बात एक मुहावरे के रूप में कही थी। इसे विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जोड़ कर नहीं देखा जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने कहा कि वह अपना बयान वापस लेते हैं और यदि उनकी बात से किसी को तकलीफ हुई हो तो वह इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।  

गौरतलब है कि  राय ने कल यहां एक कार्यक्रम में कहा था कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकल कर देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, उनकी ओर ( नरेेंद्र मोदी) उठने वाली उंगली को, उठने वाले हाथ को हम सब मिलके या तो तोड़ देंगे, जरूरत पड़ी तो काट देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News