Range Rover Sport SUV के मालिक बने मुनव्वर फारुकी, कई शानदार फीचर्स से लैस है लग्जरी कार
punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 12:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारुकी ने नई Range Rover Sport SUV खरीदी है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 1.7 करोड़ एक्स-शोरूम है। मुनव्वर का नई गाड़ी के साथ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पावरट्रेन
इस गाड़ी में 3.0 लीटर टर्बो डीजल और 3.0 पेट्रोल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 400 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलता है। वहीं इसका 3.0 लीटर टर्बो डीजल 350 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन स्टैंडर्ड दिया गया है।
फीचर्स
Range Rover Sport में स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग टच फेदर बटन, सेंटर कंसोल में फ्लोटिंग स्क्रीन, इसके नीचे मैनुअल बटन और एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, कई एयरबैग, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा एडीएएस के साथ 3डी सराउंड कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, वेड सेंसिंग, क्लियर साइट ग्राउंड व्यू और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।