सेना को बड़ी कामयाबी, हिजबुल आतंकी आदिल को जिंदा दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 06:17 PM (IST)

श्रीनगरः घाटी में बुधवार का दिन सुरक्षाबलों के नाम रहा। इस दिन फोर्स ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी आदिल को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वहीं, खाग-बडगाम में सर्च ऑपरेशन के दौरान ओमपोरा-बडगाम में एक जिंदा बम को निष्क्रिय कर एक बड़े हादसे को टाल दिया। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तीन लाख का इनामी हिज्बुल आतंकी आदिल अहमद बट बुधवार की सुबह अनंतनाग में अपने एक साथी से मिलने के बाद अपने एक ठिकाने की तरफ जा रहा था। वह बीजबेहाड़ा रेलवे स्टेशन पर आया था। भनक लगने पर सुरक्षाबलों ने सुनियोजित तरीके से रेलवे स्टेशन की घेराबंदी कर ली। आदिल बट की निशानदेही होने पर फोर्स ने धर दबोचा।

जिला अनंतनाग में जबलीपोरा बीजबेहाड़ा के रहने वाले सी-श्रेणी के आतंकी आदिल की पुलिस को विभिन्न सुरक्षा चौकियों पर हमले और पंचायत प्रतिनिधियों व पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ मारपीट की विभिन्न वारदातों में तलाश थी। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है।

इसके अलावा जिला बडगाम के ओमपोरा में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब लोगों ने जम्मू-कश्मीर बैंक के पास एक ग्रेनेड देखा। सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ते संग मौके पर पहुंची। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर निष्क्रिय कर दिया। अधिकारियों के अनुसार,ग्रेनेड काफी पुराना था। लंबे वक्त से जमीन में रहा होगा जो आज किसी तरह बाहर निकल आया था।

वहीं, जिला बडगाम से मिली एक अन्य सूचना के मुताबिक पुलिस और सेना के संयुक्त टीम ने खाग में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर करीब तीन घंटे तक तलाशी ली लेकिन आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News