Shocking: दुनिया में आने वाला है महासंकट! नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियां, 2025 के आखिरी 3 महीने...
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 10:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दुनिया के दो महान भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा जिनकी भविष्यवाणियां अक्सर सच साबित हुई हैं ने 2025 के आखिरी तीन महीनों के लिए एक जैसी और बेहद चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। दोनों ने यूरोप में एक बड़े और भयानक युद्ध की आशंका जताई है जिससे वैश्विक शांति खतरे में पड़ सकती है।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
बाबा वेंगा ने कहा है कि साल 2025 के अंत तक यूरोप का एक बड़ा हिस्सा युद्ध से तबाह हो जाएगा। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक इस संघर्ष में रूस न केवल सुरक्षित रहेगा बल्कि पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली होकर उभरेगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के मौजूदा तनाव के बीच उनकी यह बात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी
16वीं सदी के मशहूर भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की किताब 'लेस प्रोफेटिज' में भी 2025 के बचे हुए महीनों में एक क्रूर और घातक युद्ध का जिक्र है। नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है कि कई यूरोपीय देश आपस में संघर्ष करेंगे और इंग्लैंड भी इस युद्ध में शामिल होगा। नास्त्रेदमस की यह चेतावनी बाबा वेंगा की बात से काफी मेल खाती है जिससे इन भविष्यवाणियों की गंभीरता और भी बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में तकनीकी खराबी: 2 घंटे बाद भी नहीं उड़ सका विमान, 200 यात्री परेशान
इतिहास में सच हुईं भविष्यवाणियां
इन दोनों भविष्यवक्ताओं ने कई बड़ी वैश्विक घटनाओं का पहले ही अनुमान लगा लिया था।
यह भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट पर आफत: आसमान से गिरी बिजली, ठप हुआ DVOR सिस्टम, कई उड़ानें अटकीं
नास्त्रेदमस: उन्होंने फ्रांस के राजा हेनरी द्वितीय की मृत्यु का सटीक वर्णन किया था।
बाबा वेंगा: उन्होंने सोवियत संघ के विघटन और चेर्नोबिल आपदा की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा 9/11 जैसे आतंकी हमलों और कई राजनीतिक हत्याओं के बारे में भी उनके कथन बाद में सच साबित हुए।
हालांकि ये सभी भविष्यवाणियां हैं और इनका सच होना पूरी तरह से निश्चित नहीं है लेकिन इतिहास में इनके रिकॉर्ड को देखते हुए इन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।