मां वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, रेलवे श्रीनगर तक बढ़ाएगा 32 फेरे

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्लीः कश्मीर घाटी में ट्रेनों का परिचालन करने के लिए इंडियन रेलवे युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहा है। रेलवे की योजना है कि श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक ट्रेनें चलें। वंदे भारत एक्सप्रेस को श्रीनगर तक चलाने के लिए प्लानिंग की गई है। यानी वंदे भारत पहली ट्रेन होगी, जो श्रीनगर तक चलेगी। इसके अलावा और कौन-कौन सी ट्रेनें श्रीनगर तक चलाई जा सकती हैं? इसके आकलन को लेकर भी इंडियन रेलवे ने काम शुरू कर दिया है। जिन ट्रेनों का विस्तार किया जाना है, वे अभी तक जम्मू और श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन तक ही जा रही हैं। रेलवे की योजना सिरे चढ़ते ही वैष्णो देवी जाने वाले भक्त श्रीनगर भी घूमने जा सकेंगे। इससे टूरिज्म को फायदा होगा।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक 32 ट्रेनों का विस्तार करने की योजना बनाई गई है। आने और जाने वालीं ट्रेनें इनमें शामिल हैं। अब ये ट्रेनें जल्द श्रीनगर तक आवागमन करेंगी। इससे पर्यटकों को भी फायदा होगा। इनमें ट्रेन नंबर 16787-88 तिरुनेलवेली से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 12425-26 नई दिल्ली से जम्मूतवी, ट्रेन नंबर 19803-04 कोटा से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 16317-18 कन्या कुमारी से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 12445-46 नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 12331-32 हावड़ा से जम्मूतवी, ट्रेन नंबर 11449-50 जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटरा, ट्रेन नंबर 16031-32 चेन्नई सेंट्रल से माता वैष्णो देवी कटरा आदि ट्रेनें शामिल हैं।

21 सितंबर को रवाना हुई थी विशेष ट्रेन
इससे पहले भी माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए सितंबर में इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई थी। सस्ते टिकट पर खाने-पीने, आने-जाने और होटल के किराए तक की सुविधा दी गई दी थी। इसको IRCTC ने बजट फ्रेंडली प्लान के तहत पेश किया था। जिसमें एक रात और दो दिन शामिल थे। ये ट्रेन 21 सितंबर को दिल्ली से कटरा के लिए रवाना हुई थी। इसका उद्देश्य कटरा जाने वाले भक्तों को सुविधाएं प्रदान करना था। जिसमें एक व्यक्ति के लिए 9145 रुपये का टिकट रखा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News