पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही, फरार हैं 150 सिपाही

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 01:18 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना की पुलिस को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पटना पुलिस के 150 सिपाही फरार हैं। डीआइजी राकेश कुमार की जांच में यह बात सामने आई है। उन्होंंने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया और सभी गायब सिपाहियों को नोटिस भेज दिया है। 

ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) के अनुसार, बिहार में 839 लोगों पर सिर्फ एक पुलिस है। बिहार में पुलिस और पब्लिक का अनुपात बहुत खराब है। इसके बावजूद 150 सिपाहियों का इस तरह गायब होना राज्य की सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

डीआइजी राजेश कुमार की जांच से पता चला है कि पटना पुलिस लाइन से 150 के करीब सिपाही फरार हैं। यह सिपाही कहां हैं किसी को इसकी कोई जानकारी नहीं है। डीआइजी ने इस मामले पर उचित कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News