बिहार बोर्ड की बड़ी लापरवाही, 79 अंक मिलने पर भी छात्र को कर दिया फेल

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 12:58 PM (IST)

पटनाः बिहार बोर्ड आए दिन अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में बना रहता है। ऐसा ही एक और मामला बिहार बोर्ड का सामने आया है जिसमें एक छात्र को हिंदी में 100 में से 2 अंक देकर फेल कर दिया गया। जब छात्र द्वारा कॉपी की जांच करवाई गई तो पता चला कि छात्र ने हिंदी विषय में 79 अंक प्राप्त किए हैं।

बिहार के रोहतास के रहने वाले धनंजय कुमार ने 2016 में हाई स्कूल तिलौथु से दसवीं की परीक्षा दी थी। परिणाम घोषित होने पर उसे सब विषयों में अच्छे अंक प्राप्त हुए थे लेकिन हिंदी विषय में उसे फेल कर दिया गया। धनंजय कुमार ने आरटीआई के माध्यम से अपने हिंदी की उत्तर पुस्तिका को खुद जांचने की मांग की जिससे उसे पता चला कि उसने हिंदी में 79 अंक प्राप्त किए हैं। 

इस बात का खुलासा होने पर भी बिहार बोर्ड ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की। तब धनंजय ने मीडिया का सहारा लिया। मीडिया में खबर को फैलता देख बिहार बोर्ड हरकत में आया और उसे दफ्तर बुलाकर नया मार्कशीट दाखिल किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News