ओडिशा में बड़ी लापरवाही!, एक ही ट्रैक पर आ गईं 4 ट्रेनें
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 08:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क : ओडिशा के भुवनेश्वर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें कई मासूम लोगों की जान जाने से बच गई। दरअसल ये वीडियो लिंगराज स्टेशन की है, जहां एक ही पटरी पर 4 ट्रेनें एक साथ आ गई। जिसके बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे
इससे पहले, ओडिशा के भुवनेश्वर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के दो डिब्बे शुक्रवार को पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है और दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) तथा क्रेन बहाली कार्य करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई थी। ईसीओआर सूत्रों ने कहा कि चूंकि मध्य लाइन और अप लाइन पर कोई असर नहीं पड़ा है।
296 लोगों की गई जान
बता दें, इसी साल दो जून को ओडिशा के बालेश्वर (बालासोर) में हुए रेल हादसे में 296 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि 1200 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे जांच सीबीआई को सौंपी गई है, जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने 7 जुलाई को रेलवे के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। अब उनके खिलाफ सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।