जीतनराम मांझी का बड़ा फैसलाः एनडीए का छोड़ा साथ, महागठबंधन में होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 11:49 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में शामिल होने का बड़ा फैसला लिया है। मांझी के इस फैसले से बिहार की राजनीति गरमा गई है। 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राजद के नेता तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और पार्टी के नेता भोला यादव और भाई वीरेंद्र के साथ जीतनराम मांझी के घर पर उनसे मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद जीतनराम मांझी ने एनडीए से अलग होने की घोषणा की। हम(हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि वह गुरूवार को विधिवत तरीके से महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे। 

बता दें कि जीतनराम मांझी कई बार एनडीए के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने एनडीए के नेताओं पर उनकी पार्टी को कोई एहमियत ना देने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में जहानाबाद सीट पर दावेदारी ठोकी थी लेकिन एनडीए ने उस पर भी सहमति नही जताई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News