बिहार टॉपर घोटाला में ईडी का बड़ा फैसला, बच्चा राय की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 06:36 PM (IST)

पटनाः ईडी ने बिहार टॉपर घोटाले मामले के मास्टरमाइंड बच्चा राय उर्फ डॉ अमित कुमार की 4 करोड़ की अवैध संपत्ति को जब्त कर लिया है। ईडी ने बच्चा की संपत्ति में कुल 29 प्लॉटों को जब्त किया है जो कि हाजीपुर, भगवानपुर और महुआ में हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष जून में टॉपर्स घोटाले के आरोप में प्राचार्य बच्चा राय को कॉलेज से ही गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद कॉलेज को भी सील कर दिया गया था। मामले की जांच कर रही एजेंसियों के अनुसार अवैध तरीके से कमाए धन को जमीन खरीदने और कई जगहों पर निवेश करने में लगाया गया है।

अभी बच्चा राय जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार इंटरमीडिएट टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय को सशर्त जमानत देने के पटना उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त कर दिया था।

बता दें कि साल 2016 में हुए बिहार टॉपर घोटाला मामले में वैशाली जिले में विशुन रॉय कॉलेज के संचालक बच्चा राय पर आरोप है कि उसने बिहार में बच्चों को टॉप करवाने के लिए उनसे पैसे लेकर परीक्षा में धांधली करवाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News