GST में बड़ा बदलाव: बीमा, किसान और मिडिल क्लास को मिलेगी राहत, वित्त मंत्री ने दिया ये अपडेट
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 07:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप महंगाई से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार जीएसटी (GST) व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है, जिसका सीधा फायदा आम जनता, किसानों और मध्यम वर्ग को मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बैठक में बताया कि नया जीएसटी तीन मुख्य स्तंभों पर आधारित होगा: संरचनात्मक सुधार, दर युक्तिकरण और लोगों के जीवन को आसान बनाना।
किन चीजों पर पड़ेगा असर?
➤ वर्तमान में जीएसटी की चार दरें हैं: 5%, 12%, 18% और 28%। नई व्यवस्था में इन दरों में बदलाव होगा:
➤ 5% और 18%: ये दोनों स्लैब बरकरार रहेंगे।
➤ नया 40% स्लैब: सिर्फ 5 से 7 लग्जरी आइटम्स पर एक नया 40% का स्लैब जोड़ा जाएगा।
➤ सस्ती होंगी आम चीजें: आम जरूरत की चीजों को कम दर वाले स्लैब में रखा जाएगा, ताकि किसानों और मध्यम वर्ग की जेब पर बोझ न पड़े।
➤ बीमा होगा सस्ता: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स भी कम होने की संभावना है, जिससे बीमा खरीदना आसान हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: FASTag Annual Pass: अब ₹3000 में साल भर टोल टैक्स से मुक्ति, जानिए एक्टिवेट करने का आसान तरीका
पीएम मोदी का ऐलान, दिवाली तक लागू होने की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा की थी। उसी कड़ी में वित्त मंत्री ने राज्यों के ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के सामने सरकार की विस्तृत योजना पेश की। सूत्रों के मुताबिक, अगर राज्यों से सहमति मिल जाती है, तो ये प्रस्ताव अगले महीने जीएसटी काउंसिल में भेजे जाएंगे और दिवाली तक नई दरें लागू हो सकती हैं। सरकार का मानना है कि यह बदलाव केवल टैक्स का ढाँचा नहीं बदलेगा, बल्कि लोगों के जीवन को सरल और सस्ता बनाएगा।