भारत के लिए काम करने वाली एजेंसी ने वीजा निलंबन का नोटिस हटाया, फिर शुरू हुआ परिचालन

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डैस्क : खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के हालिया बयान ने भारत-कनाडा के आपसी रिश्तों में दरार पैदा कर दी है। गुरुवार को कनाडा में भारत के लिए वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी ने परिचालन कारणों से कुछ समय के लिए इस सुविधा को निलंबित कर दिया। हालांकि, कुछ समय बाद ही इस समस्या को सुलझा लिया गया और कुछ घंटों बाद ही इसे हटा लिया।

कनाडा में भारत के लिए वीजा जारी करने वाली कंपनी 'बीएलएस इंडिया वीजा एप्लिकेशन सेंटर' ने भारतीय मिशन की ओर से जारी नोटिस के हवाले से कहा था कि कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित किया जाता है। हालांकि, बाद में यह सूचना हटा ली गई।

PunjabKesari

बता दें कि एक दिन पहले ही खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की धमकी के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों और वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी। भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है।

खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की मौत का जिम्मेदार भारत को बताने वाले ट्रूडो की विश्व स्तर पर जमकर आलोचना हो रही है। ट्रूडो ने संसद में भारत पर सवाल उठाते हुए अब खुद को ही सवालों के घेरे में घेर लिया। अब स्थिति यह है कि दोनों देशों में जो कुछ सालों से अच्छा व्यापार चल रहा था, उसपर भी ब्रेक लगती नजर आई। पहले कनाडा और फिर भारत ने एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित कर दिया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News