विधानसभा चुनावः कर्नाटक में JDS को बड़ा झटका, चार बार के विधायक ने थामा BJP का दामन
punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:21 PM (IST)

नई दिल्लीः जनता दल सेक्युलर (जदएस) के नेता और कर्नाटक में चार बार के विधायक ए.टी. रामास्वामी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। रामास्वामी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए। वह जदएस के कद्दावर नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के गढ़ हासन जिले की अरकालगुड सीट से विधायक थे। भाजपा इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रही है। रामास्वामी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने पार्टी के प्रमुख जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की।
ठाकुर ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सुशासन को समर्पित ईमानदार सरकार केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं। मुलाकात के बाद नड्डा ने ट्वीट किया, "मैं ए.टी. रामास्वामी जी का भाजपा में स्वागत करता हूं। हमारी पार्टी का सदस्य बनने का उनका फैसला कर्नाटक के लिए हमारी विचारधारा और दृष्टिकोण को मिल रहे व्यापक समर्थन को दर्शाता है। मुझे यकीन है कि उनका विधायी अनुभव पार्टी को मजबूत करेगा और कर्नाटक की अधिक लगन से सेवा करने में मदद करेगा।” रामास्वामी ने दावा किया कि वह किसी "विधायक पद" के आकांक्षी नहीं है और वह सत्तारूढ़ पार्टी तथा इसके नेतृत्व से प्रभावित हैं। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया