विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के नेता ने इस पद से दिया इस्तीफा
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 05:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने राज्य विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पार्टी की चुनाव घोषणापत्र समिति से इस्तीफा दे दिया। इस घटनाक्रम से पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर अंदरूनी कलह उजागर होती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, एआईसीसी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और केपीसीसी के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में हुई घोषणापत्र समिति की बैठक में परमेश्वर अनुपस्थित रहे, जबकि इस बैठक का आयोजन राज्य चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम निर्णय लेने के लिए किया गया था।
यह कर्नाटक कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि परमेश्वर राज्य कांग्रेस के बहुत बड़े नेता हैं और एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। परमेश्वर का इस्तीफा सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच चल रहे मतभेदों के बीच हुआ है और दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद को लेकर अंदरूनी कलह शुरू हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, हालांकि पार्टी के शीर्ष नेता स्थानीय नेताओं के संपर्क में हैं और विधानसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।