NIA का बड़ा एक्शन: दिसपुर IED मामले में डिब्रूगढ़ से 2 और आतंकी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले साल स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले असम की राजधानी गुवाहाटी के दिसपुर इलाके में एक IED मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस बार स्वतंत्रता दिवस से पहले ही NIA के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भार्गोब गोगोई और सुमू गोगोई के रूप में हुई है, जो असम के डिब्रूगढ़ जिले के रहने वाले हैं। NIA के अनुसार ये दोनों युवक देश की सुरक्षा और अखंडता के खिलाफ रची गई इस आतंकी साजिश में सीधे तौर पर शामिल थे।
कैसे सामने आया था मामला?
यह मामला अगस्त 2024 में सामने आया था, जब गुवाहाटी के भीड़भाड़ वाले दिसपुर लास्ट गेट इलाके से एक IED बरामद किया गया था। शुरुआती जांच में ही शक की सुई प्रतिबंधित आतंकी संगठन उल्फा (I) की गई थी। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि उल्फा (I) ने कथित तौर पर 15 अगस्त को असम के कई इलाकों में विस्फोट करने की बड़ी साजिश रची थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री को ब्रिटिश संसद में मिला खास सम्मान, कैंसर अस्पताल और कन्या विवाह जैसे कामों की हुई तारीफ
कुल तीन आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
इस मामले में NIA पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी और अब इन दो नई गिरफ्तारियों के साथ RC-03/2024/NIA-GUW मामले में कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या तीन हो गई है। इस मामले की जांच पिछले साल सितंबर में NIA को सौंपी गई थी। पिछले महीने एजेंसी ने तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC), गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत आरोपपत्र भी दाखिल किया है।
NIA सूत्रों के मुताबिक यह पूरा आतंकी नेटवर्क राज्य की राजधानी गुवाहाटी में बड़े पैमाने पर दहशत फैलाने की तैयारी में था। सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी के चलते इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। मामले की जांच अभी भी जारी है और NIA को संदेह है कि इस आतंकी नेटवर्क में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।