Telangana Election: तेलंगाना में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 3 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड करने का दिया आदेश

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 06:11 AM (IST)

नई दिल्लीः निर्वाचन आयोग ने बुधवार को नकदी जब्ती मामले में कथित तौर पर मामले को कमजोर करने की कोशिश के लिए एक पुलिस उपायुक्त सहित तेलंगाना पुलिस के तीन अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया। यह जानकारी सूत्रों ने दी। 

सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि तेलंगाना के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि मोबाइल फोन और चेकबुक के साथ 18 लाख रुपये नकद की बरामदगी के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के बजाय, परोक्ष तौर पर मामले को कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने जांच को कथित तौर पर गुमराह करने की भी कोशिश की।

राज्य में आज होने हैं विधानसभा चुनाव 
बता दें तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा। राज्य भर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल पंजीकृत 3.26 करोड़ मतदाता हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 106 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक और 13 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।

2,290 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-बेटे के. टी. रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार और डी अरविंद शामिल हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा नौ अक्टूबर को चुनावों की तारीख घोषित किए जाने के बाद से ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि भाजपा सीट बंटवारे के समझौते के अनुसार स्वयं 111 सीटों पर लड़ रही है और शेष आठ सीटें अभिनेता पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना के लिए छोड़ी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News