गुवाहाटी हवाई अड्डे पर टला बड़ा हादसा, रनवे से नीचे उतरा स्पाइसजेट का एक विमान

Saturday, Dec 05, 2020 - 07:24 PM (IST)

नई दिल्लीः गुवाहाटी हवाईअड्डे पर शुक्रवार को स्पाइसजेट का एक विमान रनवे पर निर्धारित स्थान से पहले उतर गया लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि उसने बेंगलुरु से गुवाहाटी के बीच संचालित उड़ान संख्या एसजी960 को उड़ा रहे स्पाइसजेट के दो पायलटों को सेवा से अलग कर दिया गया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें रोस्टर से हटा दिया गया है। मामले में जांच चल रही है।''

अधिकारियों के अनुसार विमान रनवे पर निश्चित बिंदु से पहले उतरा लेकिन इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि विमान के उतरते समय रनवे पर कुछ लाइट क्षतिग्रस्त हो गयीं।'' स्पाइसजेट ने इस मामले में पीटीआई के सवालों का जवाब नहीं दिया। अभी यह पता नहीं चला है कि घटना के समय विमान में कितने यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि वीटी-एसएलएल रजिस्ट्रेशन नंबर वाला विमान उड़ान के लिए फिट है तथा शुक्रवार को रनवे की घटना के बाद कई उड़ान भर चुका है।

Yaspal

Advertising