बाइडेन ने जज पद के लिए नामित विजय शंकर का नाम लिया वापस

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 10:22 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बृहस्पतिवार को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया कोर्ट ऑफ अपील में ‘एसोसिएट जज' पद के लिए भारतीय-अमेरिकी वकील विजय शंकर का नाम वापस ले लिया। शंकर को इस शीर्ष न्यायिक पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव हारने के करीब दो महीने बाद दो जनवरी को नामित किया था।

 

बाइडेन प्रशासन ने नाम वापस लेने की अधिसूचना सीनेट को भेजी है, जिसमें 30 से अधिक नाम हैं और उनमें से अधिकतर नाम न्यायिक नियुक्ति से संबद्ध है, जिनकी घोषणा पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने की थी। विजय शंकर इस समय न्याय मंत्रालय में अपराध प्रकोष्ठ में वरिष्ठ वाद सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News