मुश्किल घड़ी में भारत ने निभाया ‘पड़ोसी धर्म’, वैक्सीन के लिए भूटान ने पीएम मोदी को कहा- 'शुक्रिया'

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 11:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग ने हिमालयी देश में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को राष्ट्रव्यापी रूप से संभव बनाने और भारत द्वारा कोविशिल्ड टीके की अतिरिक्त चार लाख खुराकें देने के लिए अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। भारतीय दूतावास द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय राजदूत रुचिरा काम्बोज ने भूटान में पारो हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री तांडी दोरजी को टीके की खेप सौंपी।

असम चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी,  नड्डा ने गिनाईं 5 साल की उपलब्धियां

त्शेरिंग ने एक ट्वीट में कहा कि कोविशील्ड की अतिरिक्त 4,00,000 खुराकों के मिलने से हमारा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम अब संभव हो पायेगा। भूटान के लोग और मैं नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं। भूटान को जनवरी में भारत से उपहार के रूप में कोविड-19 टीके की 1.5 लाख खुराक की पहली खेप मिली थी।

पहले बेटी ने रेस्तरां में खिलाया खाना और फिर पिता को जला दिया जिंदा, CCTV में कैद पूरी घटना

भूटान पहला देश था जिसे भारत सरकार ने कोविड टीकों का उपहार दिया था। ये टीके सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा निर्मित है। विज्ञप्ति में कहा गया कि भूटान कोविड -19 के खिलाफ भारत की सहायता से अपनी पूरी आबादी की रक्षा करने वाले पहले देशों में से एक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News