हेलमेट पहनकर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने वाला सनकी चोर सीसीटीवी में कैद, भोपाल में दहशत

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भोपाल के शाहपुरा इलाके में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराने वाले एक सनकी चोर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने न सिर्फ महिलाओं को सहमा दिया है, बल्कि पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। चोर की इस हरकत को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया, जिससे पुलिस कार्रवाई की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

कैसे हुआ चोर का पर्दाफाश?

7 जनवरी 2025 को शाहपुरा में एक युवक स्कूटी पर हेलमेट पहने हुए एक घर के बाहर रुका और फिर चुपके से घर के गेट को खोलकर अंदर घुसा। उसने वहां सूख रहे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स को अपनी जेब में भर लिया और फिर आराम से वहां से निकल गया। सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। स्थानीय लोग इस घटना से बेहद आहत हैं और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जब पत्नी ने की बड़े तोहफे की मांग तो पति ने कर दिया इतना बड़ा कांड, जानकर हो जायेंगें हैरान

महीनों भर में दूसरी घटना

यह पहली बार नहीं है जब ऐसी घटना सामने आई हो। इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी भोपाल के अन्य इलाकों में इसी तरह की चोरी की घटनाएं हुई थीं, जब चोरों ने महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराए थे। चुनाभट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक महिलाओं के कपड़े चुराते हुए पकड़ा भी गया था। इन घटनाओं ने इलाके की महिलाओं को चिंतित कर दिया है और वे अब अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: चलती कार से गिरकर पति की मौत पर, पत्नी ने सौतन पर ठोका 70 लाख का हर्जाना, कोर्ट ने सुनाया अजीब फैसला

महिलाओं में दहशत, बढ़ी सतर्कता

इस सनकी चोर की हरकत से शाहपुरा इलाके की महिलाएं खासा परेशान हैं। वे अब अपने घरों के बाहर कपड़े सूखने के लिए नहीं रखतीं। कॉलोनी की महिलाओं ने एक दूसरे से सतर्क रहने की अपील की है और अपने व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो शेयर कर सभी को जागरूक किया है। लोगों का कहना है कि इस चोर के खिलाफ पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि किसी और को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News